पंजाबः 'लंदन ठुमकदा' के फेम सिंगर के घर छाया मातम

पंजाबः 'लंदन ठुमकदा' के फेम सिंगर के घर छाया मातम

लुधियानाः पंजाबी गायक लाभ जंजुआ की पत्नी दलजीत कौर जंजुआ (45) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दलजीत कौर को पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दलजीत कौर अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद बस से खन्ना लौट रही थीं। अंधेरा होने के कारण वह गलती से मंडी गोबिंदगढ़ उतर गईं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने दलजीत कौर को टक्कर मार दी। दलजीत कौर जंजुआ का सोमवार को खन्ना के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार में एक भी कलाकार नहीं पहुंचा। बेटे बलजिंदर सिंह जंजुआ ने 10 से 15 लोगों की मौजूदगी में अपनी मां की चिता को मुखाग्नि दी। बलजिंदर सिंह जंजुआ ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां ही सारा काम करती थीं। वह 10वीं कक्षा में पढ़ता है। मां दलजीत कौर रिश्तेदारी में गई थीं। देर रात तक नहीं आईं तो बेटा लगातार फोन कर रहा था। रात करीब एक बजे किसी ने फोन उठाकर बताया कि उसकी मां की मंडी गोबिंदगढ़ में मौत हो गई है। इसके बाद बेटा अस्पताल पहुंचा। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बता दें कि 2025 में गायक और गीतकार लाभ जंजुआ का निधन हो गया था। उनका शव उनके घर में बिस्तर पर पड़ा मिला था। वे मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहते थे। लाभ जंजुआ ने बॉलीवुड और पंजाबी में कई गाने गाए हैं। क्वीन फिल्म का 'लंदन ठुमकदा', रब्ब ने बना दी जोडी का 'डांस से चांस', पार्टनर का 'सोणी दे नखरे सोणे लगदे', सिंग इज किंग का 'जी करदा' जैसे कई हिट गाने उनके नाम हैं। लाभ जंजुआ ने शुरुआत पंजाबी गानों से की थी और उनके गाने 'मुंडेआं तो बच के रहीं' ने काफी धूम मचाई थी।