पंजाबः मामला JSW Steel Company के लोहे की चोरी का...

पंजाबः मामला JSW Steel Company के लोहे की चोरी का...

SB Transport के संचालकों और ड्राइवर पर FIR दर्ज

लुधियानाः देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी jsw स्टील लिमिटेड की लुधियाना ब्रांच में बीते दिन लोहे की चोरी होने का मामला सामने आया था। इस घटना को ढंडारी कलां में Bhushan power & steel limited के लोहे को रेलवे स्टेशन से कंपनी के गोदाम तक पहुंचाने वाले ठेकेदारो द्वारा अंजाम देने का अनुमान लगाया गया था। जिसको लेकर लुधियाना के थाना 6 की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई पुलिस ने कंपनी के डीजीएम रमनदीप सिंह सोढी की शिकायत पर की है। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह Bhushan power & steel limited में डीजीएम के पद पर तैनात है।

कंपनी का लोहा उड़ीसा से रेलवे यार्ड के जरिए आता है। रेलवे यार्ड से फैक्ट्री तक सामान पहुंचाने का ठेका SB ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद को दिया गया है।  jsw स्टील कंपनी के कर्मचारियों 6-8-2023 शनिवार  को पता चला कि कंपनी का सामान ट्रक नंबर पीबी-10 एफएन- 5757 का ड्राइवर दीपक कुमार प्रतापुरा के नजदीक गुरुद्वारा साहिब के पास उतार रहा है। इस दौरान उन्होंने रेड की तो ड्राइवर दीपक कुमार मौके फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और थाने में ले गई। जहां ट्रक से लोहा  बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले की जांच कर sb transport के संचालकों और ड्राइवर पर FIR दर्ज कर ली है।

बता दें कि इस मामले को एनकाउंटर न्यूज ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करते हुए संचालक सहित ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया। गौर हो कि पिछले कुछ समय से कंपनी के नुमाइंदो को लोहे की लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान चोरी होने का शक हो रहा था। लोहे की लोडिंग का ठेका jsw स्टील ने SB ट्रांसपोर्ट को पिछले कुछ महीनो से दिया हुआ था। ट्रांसपोर्टर और उसके कारिंदे कंपनी के लोहे को ढंढारी कलां रेलवे स्टेशन से गाड़ियों में लोड करके कंपनी के गोदाम में अनलोड करते थे।  बताया जा रहा कि JSW स्टील कंपनी के नुमाइंदे जब गोदाम में ठेकेदार द्वारा अनलोड किए गए लोहे की चेकिंग करते थे तो कुछ टन लोहा गायब पाया जाता था।