पंजाब : ब्लैकिया-टू की स्टारकास्ट पहुंची गुरु नगरी, देखें वीडियो

पंजाब :  ब्लैकिया-टू की स्टारकास्ट पहुंची गुरु नगरी, देखें वीडियो

अमृतसर : पंजाबी फिल्म ब्लैकिया टू की स्टार कास्ट अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गुरुनगरी अमृतसर पहुंची। इस मौके पर फिल्म स्टार कास्ट ने गुरु नगरी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और सरबत के भले के लिए अरदास की और इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया।

इस मौके पर अभिनेता देव खुर्द और जपजी खैरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी फिल्म है। यह परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है। यह पाकिस्तान के विभाजन के समय की फिल्म है। जब पाकिस्तान के विभाजन के बाद लोग भारत आते हैं और ब्लैकिये बन जाते है। ये सभी दृश्य उस फिल्म में दिखाए गए है।

आप सभी को अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जरूर आना चाहिए और खासकर अपनी मातृभाषा पंजाबी को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी गुरु घर आएं चढ़दी कला करीदी है। इसीलिए हमारी फिल्म का प्रमोशन था, जिसके आधार पर हम चढ़दी कला के लिए प्रार्थना करने आए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने जरूर आएं।