पंजाबः पंजाबी यूनिवर्सिटी के सीनियर अधिकारियों ने दिए इस्तीफे

पंजाबः पंजाबी यूनिवर्सिटी के सीनियर अधिकारियों ने दिए इस्तीफे

पटियालाः पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के यूनिवर्सिटी लॉ डिपार्टमेंट के सीनियर अफसरों ने इस्तीफे दे दिए है। कानूनी मामलों के प्रमुख डॉ. गुरप्रीत पन्नू ने अतिरिक्त प्रभार से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद इसी विभाग के प्लेसमेंट अधिकारी समेत एक प्रोफेसर ने भी विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। वाइस चांसलर को भेजे इस्तीफे में डॉ. पन्नू ने महिल प्रोफेसर द्वारा अपशब्दों और धमकियों के मामले में उचित निर्णय नहीं लेने का विरोध किया है।

डॉ. पन्नू ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि विभाग की एक महिला प्रोफेसर ने 30 सितंबर को उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन पर हमला करते हुए धक्का-मुक्की की। सबूतों सहित वाइस चांसलर कार्यालय को जानकार दे दी गई है। विभाग के प्रमुख का पद अकादमिक मामलों के डीन को दिया गया और घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई गई थी। जांच समिति के आमंत्रण पर डॉ. सबूत पन्नू ने पेश किए गए थे।

डॉ. पन्नू के मुताबिक इस मुद्दे पर कोई निष्पक्ष फैसला नहीं हुआ और महिला प्रोफेसर को विभाग का मुखी बना दिया गया है। डॉ. पन्नू ने इसी रोष के कारण कानूनी मामलों के प्रभारी प्रोफेसर के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को इसी मसले पर हुई बैठक में कोई हल नहीं निकला। एक के बाद एक डॉ. मोनिका आहूजा ने लॉ विभाग के प्लेसमेंट अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही डॉ. भूपिंदर विराक ने कानूनी सलाहकार के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। तमाम अधिकारियों ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।