पंजाबः पासपोर्ट सेवा केंद्र के बाहर नोटिस देखकर भड़के फोटो खिंचवाने आए युवक, किया रोष प्रदर्शन

पंजाबः पासपोर्ट सेवा केंद्र के बाहर नोटिस देखकर भड़के फोटो खिंचवाने आए युवक, किया रोष प्रदर्शन

अमृतसरः पासपोर्ट सेवा केंद्र माल रोड पर पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाने पहुंचे युवाओं ने शुक्रवार को उस समय रोष प्रदर्शन कर दिया, जब अचानक दफ्तर के बाहर छुट्टी का नोटिस चस्पा कर दिया गया। बुद्ध पूर्णिमा के चलते केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छुट्टी का एलान किया हुआ था। इसी कारण सहायक पासपोर्ट अधिकारी ने सेवा केंद्र के बाहर इसका नोटिस चस्पा कर दिया और आज के दिन वाली सभी अप्वाइंटमेंट्स को अगले दिनों में रि-शेड्यूल करने की बात कही। इस पर अलग-अलग शहरों से आए सैकड़ों युवा भड़क गए और प्रदर्शन करते हुए माल रोड पर ट्रैफिक जाम कर दिया।

उनका कहना था कि इसके बारे में उन्हें पहले सूचित किया जाना चाहिए था, ताकि वे लोग सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर अपने घरों से ही यहां नहीं आते। वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सेवा केंद्र के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे। हालांकि सेवा केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि उन लोगों की अप्वाइंटमेंट को किसी अन्य दिन के लिए रि-शेड्यूल कर दिया जाएगा और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।