पंजाबः SKM का ऐलान, दिल्ली में होगी महापंचायत, इस दिन करेंगे ट्रैक्टर मार्च

पंजाबः SKM का ऐलान, दिल्ली में होगी महापंचायत, इस दिन करेंगे ट्रैक्टर मार्च

चंडीगढ़ः किसान संगठन SKM की आज एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि शुक्रवार को प्रदर्शनकारी की मौत पर आक्रोश दिवस मनाया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक के बाद ऐलान किया कि 26 फरवरी को हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। जबकि 14 मार्च को दिल्ली की रामलीला मैदान में महापंचायत की जाएगी। किसान नेताओं ने युवक की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।

किसानों ने प्रदर्शनकारी किसान की मौत पर 1 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है। बैठक में यह भी तय हुआ कि शुक्रवार को आक्रोश दिवस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया जाएगा। जबकि किसानों ने गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज का इस्तीफा मांगा है। वहीं जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा, "हमारी डिमांड ये भी है कि जो किसान शहीद हुए हैं, उनका सारा कर्ज माफ किया जाए और कंपनसेशन दी जाए।

हमने फैसला किया है कि एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाए, जो विरोध कर रही जाथेबंदियों से मीटिंग करेंगे।" किसान नेता ने कहा, "खनौरी बॉर्डर पर हुआ जो हुआ हम उसकी हम निंदा करते हैं. कोई सरकार अपना कैबिनेट नोट नहीं बना पा रही ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 26 मार्च को ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। दिल्ली जाने वाले सभी हाइवे पर एक साइड प्रदर्शन किया जाएगा।"