आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ने कोर्ट में किया पेश, देखें वीडियो

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ने कोर्ट में किया पेश, देखें वीडियो

मोहाली/एएनएस: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आज धर्मसोत को जिला अदालत में पेश किया गया। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का मेडिकल मोहाली के सिविल अस्पताल मेडिकल के लिए लाना था परंतु विजिलेंस सीधे पूर्व मंत्री धर्मसोत को अदालत में पेशी के लिए ले गई। जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद धर्मसोत को 3 दिन के रिमांड पर भेजा दिया है।

विजीलैंस ब्यूरो ने चल रही जांच पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13(1)(बी), 13(2) के तहत विजिलेंस ब्यूरो रेंज के मोहाली पंजाब के थाने में मामला दर्ज किया है और पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को आर्थिक सीमा से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 01-03-2016 से 31-03-2022 तक की चेकिंग अवधि में उक्त पूर्व मंत्री व उनके परिवार की कुल आय 2,37,12,596.48/- रुपये थी जबकि व्यय 8,76,30,888.87/- रुपये था जो 6,39,18,292.39/- रुपये अधिक था।

यह खर्चा उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 269 प्रतिशत अधिक है। पूर्व मंत्री की अन्य संपत्तियों का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच की जा रही है। उसे आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह भी बता दें कि इससे पहले भी साबका मंत्री साधू सिंह धर्मसोत जेल की हवा खा चुके हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें विजिलेंस ने पहले भी गिरफ्तार किया था और कई महीने जेल में बिताने के बाद अब वह जमानत पर बाहर आए थे और कुछ ही समय बाद उनको फिर से विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है ।