पंजाबः पटाखों के 2 गोदामों में पुलिस की दबिश, देखें वीडियो

पंजाबः पटाखों के 2 गोदामों में पुलिस की दबिश, देखें वीडियो

करियाना और कोयले के कारोबार की आड़ बनाया था पटाखों का गोदाम

लुधियानाः पंजाब में दीवाली से पहले पटाखों को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने लुधियाना के रिहायशी इलाके में बने गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया था। वहीं अब खन्ना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने रिहायशी इलाके में गैर कानूनी तरीके से बनाए पटाखों के गोदाम में दबिश दी है। इस कार्रवाई को लेकर एसएसपी अमनीत कौंडल ने खास तौर पर पटाखों के गोदाम पकड़ने के लिए डीएसपी राजेश शर्मा की निगरानी में बनाई स्पेशल टीम ने दोनों गोदाम पकड़े। स्पेशल ब्रांच, सिटी थाना 2 और सदर थाना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के हाथ सफलता लगी। दोनों गोदामों में बारूद का स्टॉक जमा किया हुआ था। करियाना और कोयले के कारोबार की आड़ में धंधा किया जा रहा था।

 शहर के मलेरकोटला रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के सामने गली में बड़ा गोदाम पकड़ा गया। यहां डीएसपी राजेश शर्मा, स्पेशल ब्रांच इंचार्ज जरनैल सिंह और सदर थाना एसएचओ हरदीप सिंह ने संयुक्त तौर पर रेड की। कोयले और लकड़ी के गोदाम की आड़ में पीछे पटाखों का जखीरा जमा था। 4 से 5 ट्रकों में पटाखे लाकर यहां स्टोर किए हुए थे। पुलिस ने इन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू की। गोदाम मालिक योगेश कुमार निवासी बैंक कालोनी खन्ना को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी कार्रवाई में कृष्णा नगर में मित्तल किराना स्टोर की आड़ में पटाखों का कारोबार किया जा रहा था। किराना स्टोर की पहली मंजिल पर बंद कमरे में पटाखे रखे थे। पुलिस ने सूचना पर वहां रेड की और पटाखे बरामद की। यहां भी काफी मात्रा में पटाखे मिले। यह गोदाम बिल्कुल रिहायशी इलाके के मध्य बनाया हुआ था। जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा था। पुलिस ने मौके पर ही किराना स्टोर संचालक संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि दोनों जगहों से बड़ी मात्रा में पटाखे मिले हैं जो गैर कानूनी तरीके से स्टोर किए थे। संबंधित थानों में केस दर्ज कर लिए हैं। अदालत से मंजूरी लेकर पटाखों को नष्ट किया जाएगा क्योंकि इन्हें थाने में रखना भी खतरे से खाली नहीं है।