पंजाबः चालक ने की सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने की कोशिश

पंजाबः चालक ने की सब इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने की कोशिश

अमृतसरः गेट हाकिम थाने के सामने चौराहे पर कार चालक ने सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह को टक्कर मारने का प्रयास किया। लेकिन जगतार सिंह ने थोड़ी तत्परता दिखाते हुए अपना बचाव किया। इसके बाद कार चालक चौकी से फरार हो गया। उसे काबू करने के लिए पुलिस ने वायरलेस के जरिए शहर में मैसेज भी फ्लैश कर दिया है, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पता चला है कि कार में परिवार सवार था। इस दौरान चालान के डर से चालक कार भगाकर ले गया। सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पूरे शहर की नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इस बीच 'गेट हकीमा' के पास लगे नाके पर चेकिंग अभियान भी चल रहा था। जिस दौरान एक कार आती देख सब इंस्पेक्टर ने उसे रुकने का इशारा किया। कार चालक ने पहले तो कार को साइड में खड़ा करने का बहाना बनाया। जैसे ही एसआई ने साइड दी कार चालक कार लेकर भाग गया। हालांकि एसआई सड़क के बीच खड़े थे और किसी तरह खुद को कार से बचाया और फिर कार के पीछे भागकर उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन तब तक कार चालक काफी दूर जा चुका था। पुलिस ने उसे नियंत्रित करने के लिए अगले गेट पर भी संदेश भेजा। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।