पंजाबः 2000 हजार के नोट को लेकर पेट्रोल पंपों पर पोस्टर हुए जारी

पंजाबः 2000 हजार के नोट को लेकर पेट्रोल पंपों पर पोस्टर हुए जारी

लुधियानाः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से हटाने का फैसला किया है। लोगों के पास 30 सितंबर तक का समय है, जब वो बैंक के पास जाकर अपने 2000 रुपये के नोट को बदल सकते हैं। इसके लिए आज यानी 23 मई, 2023 से ये सर्विस शुरू हो चुकी है। वहीं आरबीआई के ऐलान के बाद पेट्रोल पंपों के कर्मचारी 2 हजार के नोट से परेशान हो चुके हैं। पेट्रोल पंप पर जो कोई भी तेल भरवाने आ रहा है, वह 2 हजार का नोट लेकर आ रहा है। पंप मालिकों द्वारा पोस्टर लगा दिए गए हैं, जिसमें लिखा है कि समस्त ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार/आरबीआई निर्देशानुसार 30 सितंबर 2023 तक 2 हजार रुपए या उससे अधिक की खरीद पर ही स्वीकार्य हैं।

करेंसी को बदले जाने का प्रावधान बैंकों तक ही सीमित है। पेट्रोल पंप पर 50/100 रुपए की खरीद पर भुगतान 2 हजार के करेंसी नोट से नहीं की जा सकती। बता दें कि पेट्रोल पंप मालिकों को ये पोस्टर इसलिए लगाना पड़ा है कि लोग 50 या 100 का तेल भरवाने के लिए 2 हजार रुपया का नोट कर्मचारियों को दे रहे हैं। इस कारण पेट्रोल पंपों पर 2 हजार के नोटों की संख्या बढ़ने लगी है। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था।