पंजाबः पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को जड़ा थप्पड़, किया जलील, वीडियो वायरल

पंजाबः पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को जड़ा थप्पड़, किया जलील, वीडियो वायरल

पठानकोटः जिले के कोर्ट के बाहर से पुलिस कर्मी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, कोर्ट के बाहर एक 64 वर्षीय बुजुर्ग गाड़ी को बैक कर रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी पुलिस कर्मी के साथ टच हो गई। जिसके बाद उक्त पुलिसकर्मी भड़क गया।

इस दौरान बुजुर्ग ने पुलिसकर्मी से माफी भी मांगी, लेकिन गुस्साए पुलिसकर्मी ने भरे बाजार में बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग को पैर छूने के लिए कहा। जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस कर्मी के पैर भी छूए। पुलिस कर्मी एसआई पद पर तैनात अंग्रेज सिंह है। पुलिस कर्मी की उक्त गुंडागर्दी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिसकर्मी द्वारा अभ्रद भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है। अब देखना यह है कि उक्त एसआई के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट के अंदर पार्किंग की जगह फुल होने के कारण कार पार्किंग के व्यक्ति ने गाड़ी बाहर लगाने के लिए कहा था। जिसके बाद कार चालक की पुलिस के साथ यह विवाद हो गया।