पंजाबः पारस ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के गहने ले फरार चोर, देखें CCTV

पंजाबः पारस ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के गहने ले फरार चोर, देखें CCTV

लुधियानाः ताजपुर रोड़ स्थित पारस ज्वेलर्स की दुकान में देर रात चोरों ने भारी मात्रा में सोना-चांदी और 1 लाख रुपए की नगदी चुरा ली। चोर शटर के ताले और खिड़की का शीशा तोड़कर दुकान में घुसे। इस दौरान चोर दुकान से 15 तोले सोना, 20 किलो चांदी के गहने और 1 लाख रुपए कैश चुरा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी फरार होने से पहले सीसीटीवी की तार भी काट गए। वहीं एक चोर देर रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक दुकान में ही रहा।

घटना का उस समय पता चला जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया। दुकानदार ने देखा कि दुकान की खिड़कियों के शीशे टूटे पड़े हैं। वहीं शटर को लगे ताले टूटे मिले। दुकान के अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी। उसमें से जेवरात गायब थे। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि आरोपियों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दीं। जबकि दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी कैद हो गया है।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस चोरी के बाद इलाके में अन्य दुकानदारों में भी सहम है। दुकान के मालिक सिविल लाइंस के जसविंदर सिंह ने बताया कि जब वह दुकान खोलने आया तो शटर टूटा हुआ देखकर सन्न रह गया। आरोपी ने अलमारी भी तोड़ दी थी। जब चेक किया तो 15 तोले सोने के जेवरात, 20 किलो चांदी के जेवरात और एक लाख रुपए गायब थे। रात को घर जाने से पहले वह दुकान पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी अच्छे से देखकर जाते हैं, लेकिन फिर भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।