पंजाबः ऑपरेशन लोटस मामले में विजिलेंस को आप के 2 विधायकों ने सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग

पंजाबः ऑपरेशन लोटस मामले में विजिलेंस को आप के 2 विधायकों ने सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग
पंजाबः ऑपरेशन लोटस मामले में विजिलेंस को आप के 2 विधायकों ने सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग

जांच में हुआ खुलासा, इन दो एप के जरिये की गई थी कॉल

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के विधायकों को बीजेपी में शामिल होने की धमकी और ऑफर के मामले में पंजाब पुलिस और विजिलेंस ने जांच तेज कर दी है। 25 करोड़ रुपये की धमकी देने का दावा करने वाले विधायकों की जांच की जा रही है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में रोजाना दो -दो विधायकों के बयान दर्ज करेगा। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक उन विधायकों के नामों का खुलासा नहीं किया है जिनसे जांच शुरू की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 5 विधायक ऐसे हैं जिनके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है। 

2 विधायकों ने विजीलेंस को सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग

जांच के लिए तकनीकी टीम का गठन किया गया है। मोहाली थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद विजिलेंस ने शिकायतकर्ता विधायकों को शिकायत से संबंधित दस्तावेज जमा कराने को कहा है। 2 विधायकों द्वारा ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में तीन बातें सामने आई हैं। पहले 'आप' के विधायक जिन पर प्रस्ताव के बारे में कॉल आने का दावा किया जाता है, उनमें से कई अपनी पार्टी से नाराज थे, दूसरी पांच रिकॉर्डिंग में कॉल करने वालों की आवाज अलग है। तीसरे मामले में बीजेपी के 17 लोगों पर शक जताया जा रहा है। विजीलेंस ने उन विधायकों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिन्हें फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग उनका पीछा कर चंडीगढ़ गए थे। 

जांच में खुलासाः इंटरनेट कॉलिंग और स्पूफ एप के जरिए विधायकों से हुई बात

जांच में खुलासा हुआ है कि आप विधायकों को दो तरह से बुलाया गया है। एक इंटरनेट कॉलिंग के जरिए और दूसरा स्पूफ एप के जरिए। ये ऐप कॉलर आईडी को बदल देते हैं, जिससे कॉलर को लगता है कि कॉल किसी विशिष्ट व्यक्ति द्वारा की गई है। विधायकों ने शिकायत में कहा कि हमें जो कॉल मिली, उसमें संबंधित लोगों ने 25 करोड़ रुपये से ऑफर शुरू किया। बोलने वालों में ज्यादातर ने कहा कि रकम बढ़ाई जा सकती है। अगर आप हां कहते हैं तो हम अपने वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।