पंजाबः पैट्रोल पंप पर लाखों की लूट, हमलावारों और कर्मियों में चली गोलियां

पंजाबः पैट्रोल पंप पर लाखों की लूट, हमलावारों और कर्मियों में चली गोलियां

तरनतारनः पंजाब में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बेखौफ लुटेरों सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं देर रात गोइंदवाल साहिब मार्ग पर स्थित नायरा कंपनी के पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात का मामला सामने आय है। जहां 2 बाइक पर सवार 4 नकाबपोश लुटेरों ने पंप के कारिदों से डेढ लाख के अधिक की नगदी लूट ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान लुटेरों की ओर फायरिंग की गई। जिसके जवाब में पैट्रोल पंप के कारिदों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 हथियारबंद लुटेरे आए और पहले पंप के बाहर खड़े कारिदों से कैश लूटा और फिर ऑफिस के अंदर जाकर कैश लूट लिया। दोनों पक्षों में इस दौरान फायरिंग हुई, लेकिन लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे थाना सदर तरनतारन के प्रमुख इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जांच के दौरान पता चला है कि एक पल्सर और एक अन्य मोटरसाइकिल पर 4 लोग आए थे, जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मियों के मुताबिक डेढ़ लाख से अधिक कैश की लूट हुई है। उन्होंने बताया कि पंप से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों की ओर से एक फायर किया गया और जवाब में पेट्रोल पंप कर्मियों ने भी एक फायर किया। उन्होंने कहा कि लुटेरों का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रमुख प्रभजीत सिंह ने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ और कहा कि गोलीबारी की अभी जांच की जा रही है।