पंजाबः होटल के कमरे में व्यक्ति का शव बरामद

पंजाबः होटल के कमरे में व्यक्ति का शव बरामद

अमृतसरः थाना बी डिवीजन के अंतर्गत चौंक करोड़ी के पास स्थित एक होटल के कमरे में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत का पता तब चला जब सुबह होटल स्टाफ कमरा खोलने गया। काफी देर तक कमरा नहीं खुलने पर दरवाजा खोला गया तो कमरे में युवक का शव मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चौंक करोड़ी निवासी मनी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई मनदीप सिंह ने कहा कि उसका भाई नशे का आदी जरूर था, लेकिन उसकी मौत नशे की वजह से नहीं हुई है। उनका कहना है कि उस वक्त होटल के कमरे में खून फैला हुआ था और मृतक के चोटों के निशान भी मिले थे। अगर मौत नशे के ओवरडोज से हुई है तो कहीं भी खून बहने का कोई कारण नहीं हो सकता। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और होटल के अंदर लगे सीसीटीवी की जांच की जाए कि उनके भाई के साथ कमरे में कौन-कौन था।

उधर, थाना बी डिवीजन के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्हें होटल प्रबंधन ने सूचना दी थी, जिसके बाद जब वह पहुंचे तो देखा कि होटल के कमरा नंबर 201 में शव पड़ा हुआ था। मृतक ने सोमवार रात को ही यह कमरा लिया था। सुबह जब होटल स्टाफ कमरे में गया तो दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है।