पंजाबः नशा छुड़ाओं केंद्र से भागे मरीज, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पंजाबः नशा छुड़ाओं केंद्र से भागे मरीज, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

संगरूरः घावदा में बने सरकारी नशा छुड़ाओं केंद्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां से मरीज पुलिस कर्मियों सहित नशा केंद्र के कर्मियों पर हमला कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि भागने वाले नशा पीड़ितों की गिनती 9 है।  जिनमें की 7 लड़के कोर्ट की तरफ से भेजे गए मुलाजिम हैं। जिनपर NDPS के तहत मुकदमा चल रहा है। नशा पीड़ित होने के कारण कोर्ट ने जेल की बजाए उन्हें यहां भेजा हुआ था।

इस दौरान खाना खाने के बाद उसी पलेट के साथ 2 पुलिस कर्मियों के ऊपर और नशा छुड़ाए केंद्र के स्टाफ के ऊपर हमला करके मरीज भाग गए। वहीं पुलिस कर्मी ने बताया कि उन्हें धक्का देकर और प्लेट के साथ हमला कर और कांच का शीशा तोड़कर मरीज भाग गए। पुलिसकर्मी ने बताया कि इनमें से कुछ को तो काबू कर लिया गया, लेकिन ज्यादा गिनती में युवक भागने में सफल हुए। वहीं केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर ईशान प्रकाश ने बताया कि पुलिस की तरफ से भागे गए मुलाजिमों में से एक लड़के को तो गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से मुलाजिम और 2 नशा पीड़ित नौजवान अभी भी फरार हैं। पुलिस की तरफ से भागे गए लड़कों के परिवारों को जानकारी दे दी गई है और सभी जगह छापेमारी कर उन्हे ढूंढने की कोशिश जारी है।