पंजाबः नेचर फेस्ट में उड़ान भरते वक़्त पैरागलाइडर हुआ हादसाग्रस्त, बच्चा घायल, देखें वीडियो

पंजाबः नेचर फेस्ट में उड़ान भरते वक़्त पैरागलाइडर हुआ हादसाग्रस्त, बच्चा घायल, देखें वीडियो

होशियारपुरः नेचर फैस्ट में पैरागलाइडर के हादसाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। वहीं कहा जा रहा है कि इस हादसे में एक बच्चे को मामूलीं चोट आई है। लेकिन हादसा होने से मेले में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी अनुसार 1 मार्च से 5 मार्च तक दशहरा ग्राउंड में होशियारपुर नेचर फैस्ट करवाया जा रहा है। आज मेले के अंतिम दिन है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पैरागलाइडर जब जमीन से उड़ान भरने लगा तो तेज हवा के कारण हादसाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक छोटे बच्चे के मामूली चोटें आईं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर पैरागलाइडर ऊंचाई पर होता तो शायद बड़ा नुक्सान हो सकता था। वहीं हैरानी की बात यह है कि प्रशासन ने पैराग्लाइडिंग वाली स्थान पर कोई भी मेडिकल व कोई भी अधिकारी की ड्यूटी तक नही लगाई हुई थी। ऐसे में बिना ट्रैक के ही उड़ान ओर उत्तर रहा था।