पंजाब : पावरकॉम के आउट सोर्स कर्मचारियों ने DC के दफ्तर के बाहर लगाया धरना, देखें वीडियो

पंजाब : पावरकॉम के आउट सोर्स कर्मचारियों ने DC के दफ्तर के बाहर लगाया धरना, देखें वीडियो

मोगा : पावरकॉम में काम कर रहे आउट सोर्स कर्मचारियों ने डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरना लगाया। अपनी मांगो को लेकर परिवार को लेकर आउट सोर्स कर्मचारियों ने डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरना लगाया। कर्मचारियों की मांग है कि वह लम्बे समय से बिजली फीडरों की मुरम्मत का काम कर रहे है। वही ठेकेदारों की और से उनके साथ धक्का किया जा रहा है। वही अगर कोई भी कर्मचारी एक दिन छुट्टी पर जाता है तो उसकी गैर क़ानूनी ढंग पैसे काट लिए जाते है। वही अगर कोई कर्मचारी काम करते समय घायल हो जाता है।

तो उसका मुआवजा नहीं दिया जाता है। वही इस मौके कर्मचारियों ने 2019 में ड्यूटी के दोरान अपाहिज हुए एक मुलाजिम को चार पाई पर डाल कर डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर रख कर उसके मुआवजे की मांग की है। कर्मचारियों के आगू ने कहा की हम मोगा डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देने आए है। ताकि हमारी मांगों का कोई ठोस हल निकाला जाए। जो हमारे बकाया जिनमें तेल का बकाया, टीएडपी, सैलरी काम करते समय घायल और अपंग हुए कर्मचारियों को बकाया मुआवजा दिया जाए।