पंजाब : एनकाउंटर में मारे गए तस्करों के परिवारों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : एनकाउंटर में मारे गए तस्करों के परिवारों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

मोगा : जीरा में पुलिस और नशा तस्करों के बीच हुए एनकाउंटर में मोगा जिला के गांव मंदर और मुंडी जमाल के रहने वाले 3 आरोपियों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक आरोपी जख्मी हालत में होने के कारण के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। जिस को लेकर तस्कर के परिवार वालों ने पुलिस पर झूठे एनकाउंटर करने के आरोप लगाए। जानकारी देते हुए गांव मंदर के रहने वाले मृतक सुखबीर की पत्नी ने कहा के मेरा पति गांव के रहने वाले अनमोल के साथ उसकी कार लेने गया था। उसने मुझे अस्पताल दवाई दिलाने जाना था। परंतु हमें सूचना मिली के मेरे पति का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया जो के झूठा किया। ना ही मेरे पति कोई नशा करते है और ना ही इन पर कोई मुकद्दमा दर्ज है। वह गांव में ही दिहाड़ी का काम करते है। हम इंसाफ की मांग करते है।

वहीं मृतक संदीप सिंह के दादा ने कहा के संदीप सिंह खेती बाड़ी का काम करता है और शाम 3 बजे मेरे पास से ही अपने दोस्तों के साथ गया और थोड़ी ही देर बाद हमें सूचना मिली के संदीप की मौत हो गई। जो पुलिस ने एनकाउंटर किया वो झूठा है। इसकी जांच होनी चाहिए और हमें इंसाफ मिलना चाहिए। वही जख्मी अनमोल के परिजनो ने कहा के अनमोल सिंह चंडीगढ़ में कैब चलाता है। वह एक विवाह में आया हुआ था। वह अपने दोस्तों के साथ 3.30 शाम को अपनी कार पर शहर गया था। हमें सूचना मिली के अनमोल को पुलिस ने एनकाउंटर कर गंभीर ज़ख्मी कर दिया जो के इस समय फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल है। जिस की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वह भी अनमोल के साथ चंडीगढ़ में ही रहते है। वही उन्होंने कहा के यह जो एनकाउंटर हुआ है, वह झूठा हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए और हमें इंसाफ मिलना चाहिए।