पंजाबः अब कैबिनेट मंत्री को लेकर राज्यपाल ने सीएम को लिखी चिट्ठी

पंजाबः अब कैबिनेट मंत्री को लेकर राज्यपाल ने सीएम को लिखी चिट्ठी

चंडीगढ़ः पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान में चिट्ठी के जरिये सवाल-जवाब का सिलसिला फिर शुरु हो गया है। दरअसल, इस बार राज्यपाल ने सीएम को यह पत्र किसी बिल या सत्र की मंजूरी को लेकर नहीं, बल्कि सुनाम विधायक और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को लेकर लिखा है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि आपके विधायक और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को सुनाम कोर्ट ने एक मामले में दोषी पाया है। उन्हें 2 साल की सजा हुई है, फिलहाल उन्हें हाई कोर्ट से स्टे नहीं मिला है, क्या आप विधायक की सदस्यता को लेकर कोई कार्रवाई कर रहे हैं? 

 

इतना ही नहीं गवर्नर की तरफ से 26 जनवरी को अमन अरोड़ा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने पर भी सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन पर एक अयोग्य विधायक को राष्ट्र का प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व सौंपने का कार्य न केवल कानूनी प्रक्रिया की पवित्रता को कमजोर करता है, बल्कि नैतिक शासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के संबंध में नागरिकों को एक अस्थिर संदेश भी भेजती है। यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने से जुड़ा एक गंभीर मामला है। पंजाब गवर्नर ने कहा है कि क्या क्या मुझे इस पूरे मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट मिल सकती है।