पंजाब : नवजोत सिद्धू ने सीएम मान पर कसा तंज, कहा-जिस जंग में राजा की जान को ख़तरा ना हो उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं

पंजाब : नवजोत सिद्धू ने सीएम मान पर कसा तंज, कहा-जिस जंग में राजा की जान को ख़तरा ना हो उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं

अमृतसर: सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास हैरिटेज स्ट्रीट में शनिवार देर रात अचानक धमाका हो गया। धमाके से सारागढ़ी सरां के काफी शीशे टूट गए और इससे कई लोगों के मामूली जख्मी होने की सूचना है, हालांकि अभी तक एक ही जख्मी युवक सामने आया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने धमाके को पास ही के एक होटल में चिमनी के अंदर इकट्ठा हुई गैसों का विस्फोट बताया है। इस हमले को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम मान पर शायरी अंदाज में सोशल मीडिया के तंज कसा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है कि 

“जिस जंग में राजा की जान को ख़तरा ना हो उसे जंग नहीं राजनीति कहते है” ……. 1200 सिक्योरिटी वालों के कवच में महफ़ूज़ रहकर जब “Most Protected” मुख्यमंत्री मूकदर्शक बनके अपने राज्य में खुले आम क़त्ल , फिरौतियाँ और लूट होते देख रहा हो तो पतन निश्चित है । 

अमन अमान जब बिगड़ जाए , जान माल महफ़ूज़ ना हो , दुकानों में ग्राहक ना हो, कारोबारी प्रदेश छोड़के जाना शुरू कर दें , नौजवान पलायन करे - सूबे की 1 लाख करोड़ की संपति बिक जाए और राज करने वाले बस ख़ुद को और अपने दिल्ली वाले अकाओं को सुरक्षित करने में व्यतीत हो तो जहाँ प्रदेश की वित्तीय स्तिथि बत्तर होती है वही अराजकता का माहौल पैदा होता है…… क्या यह पंजाब को बदनाम करने की और मुद्दों से भटकाने की साज़िश है या फिर सरकार अनाड़ी और नाकाबिल है ……. दोनों परिस्थितियों में हार पंजाब की है….. दुर्भाग्यपूर्ण है …. “Punjab Must Win” !!