पंजाबः टैक्स चोरी पर नकेल कसने के लिए मान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

पंजाबः टैक्स चोरी पर नकेल कसने के लिए मान सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

चंडीगढ़: पंजाब में टैक्स चोरी पर नकेल कसने के लिए मान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल सरकार ने टैक्स खुफिया विंग को हरी झंडी दे दी है। इसकी जानकारी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी है। उन्होंने कहा कि टैक्स खुफिया विंग से टैक्स चोरी रुकने के इलावा पंजाब सरकार की आमदन में इजाफा होगा। यह विंग एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में काम करेगी।

जिसमें एक सेंट्रलाइज्ड यूनिट के इलावा दो यूनिट और बनाए जाएंगे। सेंट्रलाइज्ड यूनिट में एक ज्वाइंट कमिश्नर, 3 ईटीओ, 6 इंस्पेक्टर और 6 माहिरों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस विंग का हिस्सा साईबर एक्सपर्ट, लीगल एक्सपर्ट, बिजनेस एक्सपर्ट होंगे। उन्होंने आगे कहा कि टैक्स खुफिया विंग इसके जरिए फर्जी बिलों पर भी नजक रखेगी।