पंजाबः अकाली दल छोड़ने को लेकर मजीठिया के करीबी तलबीर गिल का आया बड़ा बयान

पंजाबः अकाली दल छोड़ने को लेकर मजीठिया के करीबी तलबीर गिल का आया बड़ा बयान

अमृतसरः जिले के साउथ विधानसभा हलके से अकाली दल के उम्मीदवार रहे तलबीर सिंह गिल द्वारा अकाली दल पार्टी छोड़ने को लेकर चर्चाए चल रही थी। लेकिन अब उन्होंने पार्टी को छोड़ने का फैसला रद्द कर दिया है। दरअसल, देर रात अकाली दल की सीनियर लीडरशिप बिक्रम मजीठिया और विरसा सिंह वल्टोहा उनके घर उन्हें मनाने के लिए पहुंचे। गौर हो कि 2 दिन पहले ही तलबीर सिंह गिल के जल्द भाजपा जॉइन करने की अटकलें चल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार तलबीर सिंह गिल की लंबे समय से नाराजगी सोशल मीडिया पर दिख रही थी। वह अकाली दल को सीधे तौर पर निशाना तो नहीं बना रहे थे, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और SGPC के अंतर्गत चल रहे श्री गुरु रामदास जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस के खिलाफ बोल रहे थे। तलबीर सिंह गिल ने 14 अगस्त को अकाली दल छोड़ने का फैसला कर दिया था। इस दिन उन्होंने खुलकर अकाली दल की सदस्यता छोड़ने की बात भी कही थी। इतना ही नहीं, 18 अगस्त को एक कार्यक्रम भी रखा गया था।

जिसमें अनुमान लगाया जा रहा था कि तलबीर सिंह गिल जल्द BJP जॉइन कर सकते हैं। बीती रात अकाली दल के कई नेता बिक्रम मजीठिया व विरसा सिंह वल्टोहा के साथ तलबीर सिंह गिल को मनाने के लिए पहुंच गए। तलबीर गिल को मनाने में तकरीबन 2 घंटे का समय लगा। इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि उन्हें आ रही परेशानियों का हल निकाला जाएगा। विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि तलबीर सिंह गिल का परिवार अकाली दल से जुड़ा है, जो मतभेद हैं दूर हो गए हैं। इसलिए 18 अगस्त का कार्यक्रम रद्द समझा जाए।