पंजाबः अमृतसरी कुलचे के मामले में मजीठिया का AAP के 3 मंत्रियों पर आरोप, देखें वीडियो 

पंजाबः अमृतसरी कुलचे के मामले में मजीठिया का AAP के 3 मंत्रियों पर आरोप, देखें वीडियो 

अमृतसरः पंजाब में आज जहां सीएम भगवंत मान के जन्मदिन भर राज्यभर में खूनदान कैंप लगाए जा रहे है। वहीं अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने आज सीएम मान के जन्मदिन पर आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, अब अमृतसर के कुलचे पर सियासत शुरू हो गई है। अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने आप पार्टी के 3 मंत्रियों पर आरोप लगाए हैं। मजीठिया का कहना है कि अमृतसर के मशहूर एमके इंटरनेशनल द्वारा अमृतसर कुलचा खाने के लिए कमरे के पैसे मांगने पर होटल को 3 नोटिस थमा बंद करने की धमकी दे दी गई है। अंत में अब होटल मालिक ने कोर्ट से स्टे लिया है।

मजीठिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये घटना 14 सितंबर की है, जब आप कनवीनर अरविंद केजरीवाल व सीएम भगवंत मान इंडस्ट्रियल मीट को लेकर अमृतसर में थे। मजीठिया ने कहा- पंजाब सरकार के तीन मंत्री रणजीत एवेन्यू कुलचा लैंड में अमृतसरी कुलचा खाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रश होने के कारण तीनों सामने स्थित एमके इंटरनेशनल होटल में पहुंच गए। होटल मालिक इस दिन अपना इलाज करवाने के लिए दिल्ली के मेदानता अस्पताल में थे। होटल मैनेजर से कमरा खुलवाने के लिए कहा गया, लेकिन होटल मालिक ने 5500 रुपए कमरे के मांग लिए। पैसे मांगे जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और अंत में आप मंत्रियों को 5500 रुपए देने पड़े।

मजीठिया ने आरोप लगाया कि 29 सितंबर से होटल मालिक के लिए मुश्किलें शुरू हो गई। 29 सितंबर के दिन होटल को तीन नोटिस थमा दिए गए। जिनमें से एक प्रदूषण, दूसरा एक्साइज व तीसरा फूड का था। इसके साथ ही आदेश दिया गया कि होटल को बंद करवा दिए जाएगा। होटल पर साफ सफाई व संभाल की कमी के आरोप लगाए गए, जबकि होटल को 15 दिन पहले ही खाने के लिए सेहत विभाग ने 5 स्टार रेटिंग दी थी। इतना ही नहीं, सरकार ने यहां मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए कुछ दिन पहले ही यहां के 50 कमरे बुक किए थे।

तीनों विभागों के दबाव के बाद होटल मालिक को अमृतसर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्टे लेना पड़ा, ताकि उनके होटल को बंद ना किया जाए। मजीठिया ने आरोप लगाया कि एक तरफ केजरीवाल पंजाब में इन्वेस्टमेंट के माहौल की बात कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अमृतसर कुलचे खाने के लिए कमरे का किराया मांगने पर होटल को बंद करने की धमकियां दी जा रही हैं। मजीठिया के आरोपों के बाद अभी तक आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी है।