पंजाबः कोरियोग्राफर की मां को बंधक बना 25 तोले सोना और 5 लाख की नगदी लेकर लुटेरे फरार

पंजाबः कोरियोग्राफर की मां को बंधक बना 25 तोले सोना और 5 लाख की नगदी लेकर लुटेरे फरार

मोहालीः खरड़ के शिवजोत एनक्लेव में दो लुटेरे घर में घुस गए और अकेली वृद्धा के हाथ-मुंह बांधकर घर में रखे 25 तोले के गहने व 5 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। वृद्धा का बेटा कोरियोग्राफर है। वारदात शिवजोत एनक्लेव के गेट नंबर-3 के निकट फ्लैट नंबर-39 के टॉप फ्लोर पर रात लगभग 9 बजे हुई। पुलिस ने कोरियोग्राफर रजनीश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से होशियारपुर के रहने वाले रजनीश ने बताया कि वह फिल्मों में कोरियोग्राफी का काम करते हैं।

घर में उनके अलावा पत्नी, दो बच्चे व वृद्ध मां आशा रहती हैं। पत्नी बच्चों समेत अपने मायके गई हुई थीं। वे रात को लगभग पौने नौ बजे किसी कार्यक्रम में जाने के लिए घर से निकले थे। वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे पहले से ही ताक में बैठे थे। उन्हें मालूम था कि रजनीश के घर से निकल चुके हैं। उनके जाते ही कुछ देर बाद दो लुटेरों ने रजनीश के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। अंदर से आशा के पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें रजनीश ने भेजा है। यह सुनकर आशा ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद लुटेरे घर के अंदर घुस आए और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वृद्धा के हाथ-मुंह बांधकर उन्हें शौचालय में बंद कर दिया।

लुटेरों ने वृद्धा को डरा-धमकाकर घर में रखी नकदी व गहनों की जानकारी ली और लगभग 25 तोले सोने के गहने व लगभग पांच लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। रजनीश को इस वारदात के बारे में तब पता चला जब वह रात को लौटे। शिवजोत एनक्लेव की घनी आबादी में हुई वारदात से वहां रह रहे लोग बेहद डरे हुए हैं। खरड़ के डीएसपी कर्ण सिंह संधू, सिटी पुलिस के एसएचओ मनदीप सिंह समेत पुलिस मुलाजिमों ने मंगलवार देर शाम मौके का मुआयना किया। वहीं सूचना के बाद रजनीश की पत्नी भी पहुंच गई हैं। जबकि रजनीश ने डरी और सहमी मां को होशियारपुर घर भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।