पंजाबः कांग्रेस के पूर्व मंत्री के अयोग्य उम्मीदवार का लेटर हुआ वायरल, नेता का आया बयान, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस के पूर्व मंत्री के अयोग्य उम्मीदवार का लेटर हुआ वायरल, नेता का आया बयान, देखें वीडियो

लुधियानाः कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पार्टी के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को अयोग्य उम्मीदवार घोषित करने की पार्टी की एक लैटर काफी वायरल हो रही है। जिसको लेकर पार्टी में हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सजंय तलवाड़ का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस का जारी किया गया लैटर जाली है और उस पर संजय तलवाड़ ने बताया कि उनके, डाबर और पांडे सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर भी जाली है। सजंय ने इस मामले में कहा कि शरारती अनंसरों ने यह फर्जी लैटर वायरल किया है। उन्होंने कहाकि वह पार्टी में फूट डालने के लिए लैटर को वायरल कर रहे है। संजय ने कहा कि इस मामले को लेकर साइबर क्राइम और पुलिस कमिशनर को शिकायत दी है। उन्होंने कहाकि इस मामले को लेकर जल्द खुलासे किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि इस लैटर को वायरल करने का शरारती अनंसरों का मकसद था कि नगर निगम के चुनावों में खलल डालने का था। उन्होंने कहाकि इस वायरल लैटर को लेकर जब भाजपा इस लैटर को वायरल करने लगे तो उन्हें पता चला कि भाजपा उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। दरअसल, किसी ओर पार्टी ने सोशल मीडिया पर इसे वायरल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की टिकट एक बार घोषणा हो जाए उसके बाद कांग्रेस के सभी नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पार्टी छोड़कर जाना वह चले ही जाएंगे, लेकिन जिन्हें नहीं जाना वह पार्टी में ही रहेंगे, चाहे उम्मीदवार पहले घोषित किए जाए या बाद में किए जाए।