पंजाबः गोल्डी बराड़ के नाम से ज्वैलर्स के बेटे को मिली धमकी, मांगी इतने लाख की फिरौती

पंजाबः गोल्डी बराड़ के नाम से ज्वैलर्स के बेटे को मिली धमकी, मांगी इतने लाख की फिरौती

लुधियानाः पंजाब में वीआईपी लोगों और नेताओं से गैंगस्टरों द्वारा धमकी मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। कोटमंगल इलाके में ज्वैलर को गोल्डी बराड़ के नाम से देव भसीन को फोन कर फिरौती की मांग की है। कॉल करने वाले ने ज्वैलर्स के बेटे से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। इस दौरान आरोपी ने कॉल करके युवक से कहा कि वह उसे पैसे देने के लिए जालंधर बाइपास के पास आ जाए। जहां उसके लोग मौजूद हैं, जो पैसे ले लेंगे। उसने यहां तक कहा कि वह चाहे तो खाता नंबर पर पैसे भेज दे।

यदि वह पैसे नहीं देगा तो उसे जान से मार देंगे। उसके साथी दुकान के आसपास ही घूम रहे हैं। इस घटना संबंधी ज्वैलर्स के बेटे ने थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। कोटमंगल इलाके के 17 वर्षीय देव भसीन को ये कॉल अज्ञात इंटरनेशनल नंबर से आई है। देव भसीन ने बताया कि जिस समय कॉल आई वह मार्केट में कोई सामान खरीदने गया था। उसने इस घटना के बारे तुरंत पिता रिंकू भसीन को जानकारी दी।

पुलिस को दी शिकायत में देव ने बताया कि उसके पास एक यूएस नंबर से सात कॉल आई थी। उन्होंने चार कॉल अटेंड की, जिसमें आरोपी ने उनसे 5 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि वह गोल्डी बराड़ है, जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है।इसके बाद जब उसके पिता ने फोन करने वाले से कहा कि वह कॉल रिकॉर्ड करके पुलिस को रिपोर्ट करेगा तो उसने फोन काट दिया और फिर दोबारा फोन नहीं किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह लगातार डर के साए में जी रहा है। थाना डिवीजन नंबर 6 के अधिकारी सतवंत सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। फोन करने वाले की पहचान का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।