पंजाबः Zomato डिलिवरी ब्वॉय और पुलिस में हुआ भारी हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः Zomato डिलिवरी ब्वॉय और पुलिस में हुआ भारी हंगामा, देखें वीडियो

अमृतसरः नॉवलटी चौंक पर लगे नाके पर Zomato डिलिवरी ब्वॉय और पुलिस में भारी हंगामा देखने को मिला है। पुलिस का आरोप है कि गलत दिशा से Zomato डिलिवरी ब्वॉय गुजर रहा था। इस दौरान पुलिस ने नाके पर उसे गलत दिशा में बाइक लेकर आने के बारे में पूछा तो उक्त बाइक सवार द्वारा पुलिस के साथ बहसबाजी करने लगा। जिसके बाद वहां पर भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हो गए। भारी हंगामा होने के दौरान उक्त डिलिवरी ब्वॉय माफी मांगने लगा। जब पुलिस डिलिवरी ब्वॉय से बाइक के कागज दिखाने को कहा तो बाइक सवार कहने लगा कि गाड़ी के कागज घर पर है।

इस दौरान पुलिस उसका चालान काटने पर अड़ गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी रमेश कुमार ने बताया डिलिवरी ब्वॉय नॉवलटी चौक से गलत दिशा से बाइक लेकर आ रहा था। इस दौरान उसने गलत दिशा में बाइक लेकर जाने के बारे में पूछा। पुलिस कर्मी का आरोप है कि उक्त डिलिवरी ब्वॉय उसे गालियां निकालने लगा और धमकियां देने लगा। पुलिस कर्मी ने आरोप लगाए है कि जब उसने डिलिवरी ब्वॉय की बाइक की चाबी निकालनी चाही तो उक्त बाइक सवार ने उसका कॉलर पकड़ लिया।

जिसके बाद अन्य Zomato डिलिवरी ब्वॉय आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान रमेश ने कहा कि भारी हंगामा होने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तो Zomato डिलिवरी ब्वॉय माफी मांगने लगा। लेकिन पुलिस कर्मी का कहना है कि बाइक सवार को घर से बाइक के कागज लाने के लिए कहा है कि अगर उसमें कमी पाई गई तो वह उसकी बाइक का चालान काटकर भेजेंगे, ताकि Zomato डिलिवरी ब्वॉय नियमों के पालना के बारे में पता चल सके।