पंजाबः इस इलाके में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

पंजाबः इस इलाके में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

लुधियानाः भारत नगर चौक पर मोटरसाइकिल से ट्रिपिंग को लेकर हाई वोल्टेज हंगामा होने का मामला सामने आया है। वहीं मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के ASI रणजोध सिंह ने ने पत्रकार से बातचीत में इस मामले की पुष्टि की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक ने ट्रिपिंग की हुई थी। पुलिस ने कहा कि उसे रूकने का इशारा दिया था। इस दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक बाइक लेकर भागने लगा। इसी बीच दूसरी तरफ एक महिला अपने बच्चे के साथ जा रही थी, जिसे युवकों ने ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की।

इस दौरान महिला बार-बार गिरने से बची। वहीं पुलिस ने युवकों को रोककर उनके दस्तावेज मांगे तो उनके पास दस्तावेज मौजूद नहीं थे। युवक की पहचान संदीप निवासी दरेसी के रूप में हुई है। पुलिस कर्मचारियों से कहा कि उसने बाइक बीते दिन नई खरीदी है। बाइक सवार संदीप ने पुलिस से पीछा छुड़वाने के लिए कानों को हाथ लगाकर माफी मांगी लेकिन पुलिस ने कागजात न होने के कारण उसका बाइक बंद करके थाना में भेज दिया। संदीप ने कहा कि उसके अभी कंपनी से कोई कागज नहीं मिले।