पंजाबः युवती ने किया शादी से इंकार, युवक ने की खुदकुशी, मां-बाप पर केस दर्ज

पंजाबः युवती ने किया शादी से इंकार, युवक ने की खुदकुशी, मां-बाप पर केस दर्ज
पंजाबः युवती ने किया शादी से इंकार, युवक ने की खुदकुशी

फतेहगढ़ साहिबः एक लड़की द्वारा शादी करने से मना करने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। लड़की युवक के नजदीकी गांव में अपने मामा के घर पर आती जाती थी। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे। उधर, इस मामले में पुलिस ने शादी से मना करने वाली लड़की सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रामदास नगर, सानीपुर रोड़ सरहिंद निवासी जरनैल सिंह पुत्र करतार सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि वह रूपनगर स्थित सरकारी वित्त विभाग के खजाना दफ्तर में काम करता है। उसका बेटा दविंदर सिंह पड़ोसी गांव की एक लड़की जो मामा के घर आती-जाती रहती है, के संपर्क में आया। दोनों एक दूसरे से मिलते थे और मोबाइल पर भी बातें करते थे। दविंदर ने परिवार के साथ लड़की के साथ विवाह करने की सहमति के बारे में भी बताया। पहले तो उक्त लड़की शादी के लिए राजी हो रही थी, लेकिन बाद में लड़की ने यह कहकर मना कर दिया कि उसके माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं हैं।

उसका इन्कार सुनकर दविंदर सिंह परेशान हो गया और उसने कोई जहरीला वस्तु खा ली। हालत खराब होने पर दविंदर सिंह को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहां दविंदर सिंह की मौत हो गई। इस संबंध में थाना सरहिंद के प्रभारी मोहम्मद जमील ने कहा कि जरनैल सिंह के बयान पर लड़की और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच सहायक थानेदार जसविंदर सिंह को सौंप दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है।