पंजाबः मूसेवाला मर्डर केस को लेकर गैंगस्टर तूफान और मनी ने किया बड़ा खुलासा

पंजाबः मूसेवाला मर्डर केस को लेकर गैंगस्टर तूफान और मनी ने किया बड़ा खुलासा

लुधियानाः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लुधियाना पुलिस दो गैंगस्टरों तूफान और मनी रइया को गोइंदवाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। गैंगस्टरों का पुलिस को 5 दिन का रिमांड मिला है। रिमांड दौरान गैंगस्टरों ने विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के साथी​​​​​ दरमनजोत सिंह काहलों का नाम उगला है। लुधियाना पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर​​ दरमन काहलों को मूसेवाला कत्लकांड में हथियारों की सप्लाई के मामले में नामजद किया है।

गैंगस्टरों ने पुलिस को बताया कि दरमन काहलों ने उन्हें कहा था कि वह सतबीर से मिले जो उन्हें अपनी गाड़ी में मानसा पहुंचाएगा। दरमन ने बदमाशों को दो काम दिए थे। एक काम हवाला राशि पहुंचाने का था और दूसरा काम मूसेवाला के कत्लकांड का था। बताया जा रहा है कि काहलों संयुक्त राज्य अमेरिका में छिपा हुआ है। उसे मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए नामजद किया गया है।

हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने जा रही फॉर्च्यूनर कार में मनी रइया और मनदीप तूफान की पहचान पहले ही हो गई थी। तीसरे आरोपी की पहचान बाद में हुई थी। तीसरा आरोपी बटाला का गुरमीत था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इन सभी आरोपियों ने मूसेवाला हत्याकांड में रेकी की थी। आरोपियों ने फॉर्च्यूनर कार में पुलिस की वर्दी रखी थी और मूसेवाला के घर नकली पुलिस कर्मचारी बनकर फेक एनकाउंटर करने का प्लान था। मूसेवाला के पास सुरक्षा कर्मचारी थे, जिस कारण बदमाशों ने मौके पर प्लान बदल दिया।