पंजाबः बैंक की इमारत में लगी भीषण आग

पंजाबः बैंक की इमारत में लगी भीषण आग

लुधियानाः आरती चौक के पास सेंट्रल बैंक की शाखा में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। बैंक की इमारत से काफी धुआं निकल रहा है। जिसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया और कर्मचारी दफ्तर से बाहर आ गए। घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। वहीं मौके पर दमकल विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने में जुट गए है। वहीं इस मामले को लेकर बैंक मैनेजर का कहना है कि सुबह बैंक के अंदर सफाई के दौरान आग लगी है। उनका कहना है कि बैंक में तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। बैंक अधिकारी ने कहा कि बैंक में कैश नहीं था, बैंक में केवल दस्तावेज थे जिनमें आग लग गई है। 

बता दें कि आग से निकल रहे धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है, जिसके बाद इमारत को भी खाली करवा लिया गया है। धुएं को बाहर निकालने के लिए शीशे तोड़ दिए गए है। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। फायर कर्मियों का कहना है कि अंदर धुंआ बहुत ज्यादा है , जिसे बाहर निकालने के लिए शीशे तोड़े गए है, जिस कारण आगे बुझाने में परेशानी आ रही है।