पंजाबः सिविल अस्पताल से 4 दिन का बच्चा लेकर फरार हुए महिला और व्यक्ति, देखें CCTV

पंजाबः सिविल अस्पताल से 4 दिन का बच्चा लेकर फरार हुए महिला और व्यक्ति, देखें CCTV

लुधियाना: सिविल अस्पताल में 4 दिन का बच्चा गायब होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अस्पताल में लगे कैमरों के मुताबिक 12:04 मिनट पर एक व्यक्ति और महिला ओटी कॉम्प्लेक्स में रेस्ट करने रुके। इसके बाद तड़के करीब 3:15 बजे महिला यह कहकर वार्ड में दाखिल हुई कि उसका कोई मरीज है जिसका ऑपरेशन हुआ है, उससे मिलने जा रही है। स्टाफ ने जब उससे मरीज का नाम पूछा तो उस नाम का कोई मरीज नहीं था, लेकिन फिर वह महिला वार्ड में घुस गई।

बताया जा रहा है कि महिला ने खेलने के बहाने बच्चा उठाया और मौका देख रात को व्यक्ति सहित फरार हो गई। कुछ देर बाद जब महिला शबनम निवासी काराबारा रोड बेड से उठी तो वह हैरत में पड़ गई। महिला ने बच्चा पास न देख जोर-जोर से रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं शबनम ने अस्पताल के स्टाफ पर भी गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का आरोप है कि जब अस्पताल प्रशासन को सूचित किया तो वो तलाशने की बजाए उल्टा उन पर गुस्सा निकालने लग पड़े कि बच्चे की संभाल आपकी है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच जारी है।