जालंधरः विजीलेंस दफ्तर पहुंचे पूर्व विधायक केडी भंडारी, देखें Live

जालंधरः विजीलेंस दफ्तर पहुंचे पूर्व विधायक केडी भंडारी, देखें Live

जालंधर,वरुण/हर्षः डीएवी कॉलेज से वर्कशॉप चौक तक बनी सड़क घोटाले मामले में नार्थ से भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी विजीलेंस दफ्तर पहुंचे है। मामले की जानकारी देते हुए केडी भंडारी ने बताया कि 10 महीने पहले 10 करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनी थी। जो कि 10 माह के बाद ही टूट गई। इस मामले को लेकर विजीलेंस के दफ्तर में शिकायत करने पूर्व विधायक केडी भंडारी पहुंचे है। पूर्व विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं खुद भी पार्षद रहा हूं। उसके बाद विधायक भी बना हूं, लेकिन उन्होंने इतिहास में कभी ऐसा घोटाला नहीं देखा कि कुछ माह पहले 10 करोड़ रुपए की लागत से 1 किलोमीटर की सड़क बनी हो और 10 माह बाद वह टूट गई हो।

उन्होंने कहा कि वह शनिवार को देर रात अपने परिवार के साथ आ रहे थे। टूटी सड़क होने के कारण वह बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बच गए। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कोई भी शहरवासी इस टूटी सड़क के कारण हादसे का शिकार हो। इसी के चलते वह विजीलेंस के दफ्तर शिकायत करने के लिए पहुंचे है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा लोगों द्वारा चुनी गई नई सरकार के बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहते। केडी भंडारी ने कहा कि उनके पास और भी ऐसी कई शिकायतें मौजूद है। शहर में 5 ऐसी सड़के है जो 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है।

इतनी मंहगी सड़के बनना और वो भी 10 महीने में ही टूट जाना बड़ा असम्भव सा लगता है। भंडारी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की और से यह जांच करवाई जा रही है। यह जो प्रधानमंत्री की और से स्मार्ट सिटी को लेकर पैसा भेजा जा रहा है। उसकी सही तरीके से जांच की जाए। इस मामले में जो भी शामिल हो उस पर सख्त करवाई होनी चाहिए। क्योंकि जनता का पैसा इस तरह से बर्बाद नही होने दिया जाएगा।