पंजाबः किसानों ने कृषि दफ्तर के कर्मियों को बंधक बनाकर दी चेतावनी, सरकार और विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

पंजाबः किसानों ने कृषि दफ्तर के कर्मियों को बंधक बनाकर दी चेतावनी, सरकार और विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

जलालाबाद : मांगे नहीं माने जाने से नाराज चल रहे किसानों ने आज राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया। किसानों का आरोप है कि सरकार ने राजस्व विभाग और कृषि विभाग की ड्यूटी लगाई है, लेकिन इन विभागों के बीच तालमेंल की कमी होने के कारण अधिकारी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहे हैं। किसानों का आरोप है कि राजस्व विभाग के पटवारी कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही बता रहे हैं, वहीं कृषि विभाग के अधिकारी इसके लिए पटवारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

किसानों ने पंजाब सरकार और कृषि विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

जिसके बाद किसानों ने विरोध स्वरूप आज जलालाबाद के ब्लाक कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी को मांग पत्र पेश करने का निर्णय लिया। जब किसान यहां पहुंचे तो विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ब्लाक कृषि पदाधिकारी छुट्टी पर हैं, इस बीच किसानों का आरोप है कि यहां मौजूद कर्मचारियों के कहने पर भी उन्हें पीने का पानी नहीं दिया गया। जिसके बाद किसानों ने पंजाब सरकार और कृषि विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और कृषि कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए।

किसानों ने दफ्तर के कर्मचारियों को बनाया बंधक

इस दौरैन किसानों ने कहा कि जब तक अधिकारी आकर उनसे मांग पत्र नहीं लेते तब तक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर नहीं जाने देंगे। किसानों ने करीब 3 से 4 घंटे तक कर्मचारियों को कार्यालय में बंदी बनाकर रखा। जिसके बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों से मांग पत्र लिया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को इस मांग पत्र के रूप में सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद किसानों द्वारा धरना समाप्त किया गया।