पंजाबः किसानों ने डीसी दफ्तर के बाहर लगाए पराली के ढेर, दी ये चेतावनी

पंजाबः किसानों ने डीसी दफ्तर के बाहर लगाए पराली के ढेर, दी ये चेतावनी
पंजाबः किसानों ने डीसी दफ्तर के बाहर लगाए पराली के ढेर

बठिंडा: पंजाब सरकार की ओर से पराली के संभाल को लेकर कोई प्रबंध न होने के कारण किसानों ने विरोध में डीसी दफ्तर के बाहर पराली के ढेर लगा दिए। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार पराली की संभाल नहीं कर सकती तो वह अधिकारियों को पराली संभालने देंगे। कीर्ति किसान यूनियन के जिला प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि सरकार पराली की संभाल की बजाय किसानों पर केस दर्ज कर रही है, जिसके विरोध में अब संघर्ष किया जा रहा है।