पंजाबः परिवार पर तेजधार हथियारों से हमलावारों ने किया हमला, देखें CCTV

पंजाबः परिवार पर तेजधार हथियारों से हमलावारों ने किया हमला, देखें CCTV

अमृतसरः पंजाब में दिन-ब-दिन क्राइम की वारदातें बढ़ रही है। वहीं क्राइम की बढ़ रही वारदातों को लेकर लोगों में मन में डर का माहौल बनने लगा है। ताजा मामला जंडियाला गुरू के अधीन आते गहिरी मंडी कस्बे से सामने आया है। जहां कुछ युवकों ने एक परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने उक्त परिवार के घर में जमकर तोड़फोड़ भी की। घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला परमजीत ने बताया कि मार्च महीने में उनके परिवार पर इन युवकों ने हमला किया था। महिला ने कहा कि बीती रात भी 20 से 25 युवक हमारे घर आये और पुरानी दुश्मनी को लेकर हम पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने घर में तोड़फोड़ की।

इस मारपीट में उनका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं पीड़ित परिवार अब पुलिस से न्याय की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में संबंध में पुलिस के जांच अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है।

देर रात भी कुछ युवकों ने परमजीत कौर के घर पर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ की गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि युवकों द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी किए जाने को लेकर पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं आम लोगों में भी डर का माहौल बन रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और कब तक कार्रवाई की जाती है।