पंजाब : इस इलाके में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जगह-जगह लगाए नाके, देखें वीडियो

पंजाब : इस इलाके में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जगह-जगह लगाए नाके, देखें वीडियो

मोगा :  श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर लोगो में भारी उत्साह पाया जा रहा है, जहा एक और धार्मिक समागम करवाए जा रहे हैं वही शरारती अंसरो पर नकेल कसने के लिए मोगा पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। आज मोगा पुलिस ने न्यू टाउन एरिया और शहर की पाश कालोनियों में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया और इस चेकिंग दे दोरान उन्होंने कई टू-व्हीलर के चलान भी काटे।

वही इस मौके थाना मुखी सिटी साउथ के इंचार्ज इकबाल हुसैन ने बताया की एस.एस.पी. के दिशा निर्देशों पर गुरपुर्ब के त्योहार को देखते हुए शक्की लोगो की चेकिंग की जा रही ताकि भीड़ में कोई घटना को अंजाम न दिया जा सके। उन्होंने बताया की हमारी ओर से बीते दिन भी चेकिंग की गई थी और करीब 110 चलान भी किए थे। वही इस तरह के नाके और भी लगाए जा रहे है और चेकिंग की जा रही है।