पंजाबः अवैध शराब को लेकर एक्शन में आया आबकारी विभाग

पंजाबः अवैध शराब को लेकर एक्शन में आया आबकारी विभाग

लुधियानाः जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त साक्षी साहनी के निर्देश पर आबकारी विभाग की विभिन्न टीमें सतलुज नदी के किनारे पड़ते क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता पैदा कर रही हैं। आबकारी विभाग ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर-9875961126 जारी किया है। इस दौरान विभाग ने लोगों से अपील की है कि जहां कहीं भी अवैध शराब बनती या बिकती दिखे तो तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एईटीसी इंद्रजीत सिंह नागपाल की देखरेख में ईटीओ हरजोत सिंह, आबकारी निरीक्षक हर्षपिंदर सिंह, बलकरन सिंह के नेतृत्व में टीमों ने घर में बनी शराब सहित अवैध शराब के खिलाफ सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाई।

नागपाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने और हाल ही में एक अन्य जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी के मद्देनजर अवैध रूप से बनाई गई शराब के सेवन और घर में बनी शराब के सेवन के नुकसानों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि वाहनों पर सार्वजनिक संबोधन प्रणाली लगाई गई है, जिससे लोगों को अवैध शराब के सेवन के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके क्योंकि यह जहरीली और जानलेवा हो सकती है। नागपाल ने कहा कि लोगों को अवैध या घर में बनी शराब का सेवन करने से रोकने के लिए जिले के सभी हिस्सों में अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग पहले से ही जगराओं, सिधवां बेट और अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ नियमित जांच कर रहा है।