जालंधरः बड़ी लापरवाही, गलत स्टेशन पहुंची मालगाड़ी, सीनियर DOM ने किया फोन बंद, देखें वीडियो

जालंधरः बड़ी लापरवाही, गलत स्टेशन पहुंची मालगाड़ी, सीनियर DOM ने किया फोन बंद, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: सूच्ची पिंड इंडियन ऑयल पहुंचने वाली मालगाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी को लेकर रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, गांधीधाम से चली उक्त ट्रेन जालंधर की जगह मुकेरियां पहुंच गई। टांडा के एसएस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, समय रहते एसएस ने ड्राइवर को जानकारी दी, जिसके बाद 5 घंटे देरी से मालगाड़ी वापिस जालंधर पहुंची। 

उक्त मालगाड़ी में जहाजों में भरने वाले तेल के 47 और 3 डीजल के टैंक मौजूद थे। इस घटना को लेकर फिरोजपुर मंडल प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। घटना की जानकारी जब रेलवे के उच्च अधिकारियों को पता लगी तो हरकत में आते उन्होंने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं इस मामले को लेकर जब सीनियर डीओएम उचित सिंगाल से बात की गई उन्होंने पहले फोन काट दिया। उसके बाद उन्होंने फोन बंद कर दिया।