पंजाब: कोविड वैक्सीन खत्म होने के कारण विदेश जाना हुआ मुश्किल

पंजाब: कोविड वैक्सीन खत्म होने के कारण विदेश जाना हुआ मुश्किल

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना के टीके का स्टॉक खत्म हो गया है। इससे उन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है, जिन्हें पढ़ाई या कामकाज के लिए कनाडा, अमेरिका या यूरोपीय देशों में जाना है। पंजाब के कई लोगों को वीजा तो मिल गया है लेकिन कोरोना टीकाकरण के बगैर विदेश यात्रा की अनुमति नहीं मिल रही। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखकर कोरोना टीके के डोज उपलब्ध कराने की मांग की है। केंद्र सरकार ने देश में वैक्सीन का उत्पादन बंद करवाया दिया है। इससे पंजाब के अलावा बाकी राज्यों में भी समस्या आ रही होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन का उत्पादन दोबारा शुरू करवाने का आग्रह किया है।

पंजाब सरकार ने केंद्र से 35000 कोविड वैक्सीन की मांग भी की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इसका भुगतान करने को तैयार है। विदेश में बन रही कोविड वैक्सीन को राज्य सरकार सीधे नहीं खरीद सकती। इसके लिए केंद्र सरकार को ही कदम उठाना होगा। पंजाब में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का दावा है कि राज्य में महामारी की स्थिति चिंताजनक नहीं है और राज्य सरकार आवश्यक उपकरणों व साधनों के साथ पूरी तरह चौकस है।  उन्होंने लोगों को कोविड संबंधी नियमों का पालन करने, सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क पहनने और अनावश्यक यात्रा टालने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में बाकी राज्यों के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है और मंगलवार तक कोई मरीज वेंटिलेटर पर नहीं था। जान गंवाने वालों में कैंसर, शुगर व अन्य घातक रोगों से पीड़ित और बुजुर्ग शामिल हैं। डॉ. बलबीर सिंह ने बुजुर्गों को एहतियात बरतने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वह अफवाहों से बचें और अपना रोजमर्रा का काम निश्चिंत होकर करते रहें। राज्य में टेस्टिंग का काम तेज किया गया है और हर रोज 4400 तक टेस्ट किए जा रहे हैं।