पंजाबः नशे की हालत में थाने पुलिस मुलाजिमों से भिड़ा युवक, कार को मारी टक्कर

मेडिकल के लिए ले जाया गया तो बोला-नर्स से शादी करके ही जाऊंगा

पंजाबः नशे की हालत में थाने पुलिस मुलाजिमों से भिड़ा युवक, कार को मारी टक्कर
पंजाबः नशे की हालत में थाने पुलिस मुलाजिमों से भिड़ा युवक

पठानकोटः जिले के भरोली कलां गांव से अजीब मामला सामने आया है। नशे की हालत में युवक पहले थाना डिवीजन नं.1 में जाकर अपनी शिकायत लिखने की जिद करने लगा। बोला-मुझे बार-बार अज्ञात नंबर से फोन आ रहे हैं, शिकायत लिखो। पुलिस उसे नशे की हालत में होने की बात कही तो पुलिस मुलाजिमों से ही भिड़ गया। बहसबाजी के बाद वापस जाने लगा तो पुलिस कर्मी की कार को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस टीम युवक काे मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची तो वहां पर भी हंगामा शुरू कर दिया।

डॉक्टर का आरोपः नशे में युवक बोला, नर्स से शादी करवा ले जाऊंगा साथ

अस्पताल में डाॅक्टर की कुर्सी पर बैठकर डाॅक्टर और स्टाफ से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। व्यक्ति खुद को आर्मी अफसर बताकर इंग्लिश झाड़ने लगा। इमरजेंसी में तैनात डाॅक्टर का आरोप है कि व्यक्ति ने ड्यूटी पर डाॅक्टर से हाथापाई की और स्टाफ नर्स को शादी करवाकर साथ लेकर जाने की बात कही। नशे में धुत युवक ने इमरजेंसी में खूब खूब हंगामा किया। इमरजेंसी में तैनात डाॅ. मकुल जुल्का के बयान पर थाना डिवीजन नं.1 की पुलिस ने भरोली कलां के रघुनाथ कालोनी निवासी आकाशदीप सिंह के खिलाफ 186, 353, 332, 354ए के तहत मामला दर्ज किया है। मेडिकल अफसर डाॅ.मकुल जुल्का ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी थी।

रात करीब 11.35 बजे पुलिस टीम नशे में धुत आकाशदीप सिंह निवासी रघुनाथ कालाेनी का मेडिकल करवाने के लिए पहुंची। नशे में धुत आकाशदीप डाॅक्टर की कुर्सी पर बैठ गया और गाली-गलाैज करने लगा। आकाशदीप ने ड्यूटी पर माैजूद स्टाफ नर्स को कहने लगा कि उसने तेरे साथ शादी करवाकर ही जाना है। सूचना मिलने पर डाॅ. कटोच मेडिकल अफसर भी पहुंच गए। उनके और पुलिस पार्टी के समझाने के बाद भी आकाशदीप ने डाॅ. कटोच के हाथापाई शुरू कर दी। किसी तरह आकाशदीप का ब्लड सैंपल लिया गया, जिसकी रिपाेर्ट एक दाे दिन में आ जाएगी। पुलिस ने कहा कि आरोपी आकाशदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

थाना डिवीजन नं.1 में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा था युवक

एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि भरोली कलां के रघुनाथ कालोनी का आकाशदीप थाना डिवीजन नं.1 में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा था। उनका कहना था कि एक ही नंबर से उसके मोबाइल पर बार-बार फोन आते हैं। वह नशे की हालत में था, इसलिए उसको कहा गया कि वह अगले दिन सुबह आकर शिकायत दे। इस पर वह पुलिस को ही बुरा-भला कहने और वापस जाते वक्त गाड़ी को मोड़ते हुए पुलिस मुलाजिम की गाड़ी में टक्कर मार दी। पुलिस मुलाजिम ने कहा कि ध्यान से गाड़ी मोड़ो। इसको लेकर फिर भड़क उठा और खुद को आर्मी अफसर बताकर रौब झाड़ने लगा। इसके चलते मामला बढ़ गया।