पंजाबः कांग्रेस में बढ़ी कलह, नवजोत सिद्धू ने किया पलटवार

पंजाबः कांग्रेस में बढ़ी कलह, नवजोत सिद्धू ने किया पलटवार

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर कलह हो गई है। पिछले दिनों बठिंडा के गांव महिराज में हुई रैली के दौरान नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था। इस पर विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने टिप्पणी की। दरअसल, बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते 25 सालों से मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के साथ-साथ कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा था।

उनके इस बयान पर अब विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा भड़क गए। वहीं प्रताप सिंह बाजवा हल्का पायल के गांव रामपुर में गुरुद्वारा गुरमति संगीत विद्यालय बुंगा साहिब में 9वें पातशाह साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित एक धार्मिक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- मैं सिद्धू साहिब को यही कहूंगा, थोड़ी मैच्योरिटी से एक्ट करें। उनकी एक ही सलाह है, पार्टी के कैडर के साथ चलें। पार्टी की स्टेजों पर आएं। दो दिन बाद 21 और 22 दिसंबर को कांग्रेस के केंद्र सरकार के खिलाफ धरने हैं।

एक जगराओं और दूसरा फगवाड़े में धरना है। जो बोलना है, वहां आकर बोलें। अपना अलग अखाड़ा (स्टेज) लगाना अच्छी बात नहीं है। बाजवा ने कहा कि कोई भी कांग्रेसी इसे ठीक नहीं कहेगा। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अच्छी राय देने वाले भी यही कहते होंगे कि अपनी अलग स्टेज न लगाएं। बाजवा ने सलाह दी कि हम सब एक पार्टी में हैं और अगल स्टेज लगा ही नहीं सकते। पार्टी की स्टेज पर कभी किसी ने उन्हें रोका नहीं है। वह उन्हें पार्टी की स्टेज पर आने का न्योता देते हैं। अगर वे सोचते हैं कि उन्हें किसी ने नहीं कहा, मैं न्योता देता हूं। उन्हें स्टेज पर समय भी दिया जाएगा, आएं और अपनी बात रखें।