पंजाबः जेल मंत्री की बड़ी कार्रवाई, 2 हैड वार्डन सहित ASI सस्पेंड

पंजाबः जेल मंत्री की बड़ी कार्रवाई, 2 हैड वार्डन सहित ASI सस्पेंड

पटियालाः पंजाब सरकार के मिशन क्लीन जेल के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें पटियाला जेल के अंदर तैनात 2 हैड वार्डनों व एएसआई को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया है। आरोपियों को कार्रवाई के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) के हवाले कर दिया गया है। यह जानकारी खुद जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करके दी है।

जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रविवार को 3 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को यह कार्रवाई पटियाला जेल में की गई। पटियाला जेल में चेकिंग के दौरान हैड वार्डन नरेश कुमार और राजीव कुमार और एक पीएपी के एएसआई को नशीले पदार्थों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों से भारी मात्रा में बीड़ियां, तंबाकू और काले रंग का नशीला पदार्थ बरामद किया है।

तरनतारन व अमृतसर की जेलों में कार्रवाई के बाद पटियाला जेल में यह कार्रवाई की गई। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीनों को एसटीएफ के हवाले कर दिया गया है। इतना ही नहीं, दोनों हैड वार्डनों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।