पंजाबः 16 पुलिस अधिकारियों समेत 63 को मिलेगा स्पेशल ऑपरेशन अवॉर्ड

पंजाबः 16 पुलिस अधिकारियों समेत 63 को मिलेगा स्पेशल ऑपरेशन अवॉर्ड

DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर और ADGP प्रमोद बान का नाम भी शामिल


चंडीगढ़: आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पंजाब पुलिस के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एडीजीपी प्रमोद बान, एआईजी गुरमीत चौहान और एआईजी संदीप गोयल सहित पंजाब के 16 अधिकारियों सहित कुल 63 पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारी भी शामिल है। जबकि पंजाब के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर सहित 16 अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिन अधिकारियों का सम्मान के लिए चयन हुआ है उनमें एडीजीपी प्रमोद बान, डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एआईजी गुरमीत सिंह चौहान, संदीप गोयल, डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़, सब इंस्पेक्टर सुखप्रीत सिंह, सुमित गोयल, नितिन कुमार, शगनजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, राहुल कुमार चेची, मोहिंदर सिंह, राहुल शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह और एएसआई सुखजिंदर सिंह शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के डीजीपी ऑफिस में पत्र भेज कर सभी पुलिस अधिकारियों के प्रोफाइल मांगे हैं। गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में लिखा है कि सभी अधिकारियों के प्रोफाइल हिंदी या अंग्रेजी में भेजे जाएं। साल 2021 के सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार उनके नाम के साथ पदनाम भी बताया जाए। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी पत्र में यह नहीं बताया गया है कि इन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किस तारीख को किया जाएगा।

गृह मंत्रालय के पत्र अनुसार तेलंगाना, दिल्ली, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों को गृह मंत्रालय सम्मानित करने जा रहे हैं। इनके भी राज्यों के पुलिस मुख्यालयों से प्रोफाइल मंगवाए गए हैं।

बता दें कि वर्ष 2018 को गृह मंत्रालय द्वारा ‘केंद्रीय गृह मंत्री के स्पेशल ऑपरेशन मेडल की शुरुआत की गई थी। यह मेडल भारत में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और सुरक्षा संगठनों को दिया जाता है।