पंजाबः गैंगस्टर दीपक टीनू मामले में डीजीपी ने 4 सदस्यीय SIT की गठित

पंजाबः गैंगस्टर दीपक टीनू मामले में डीजीपी ने 4 सदस्यीय SIT की गठित
पंजाबः गैंगस्टर दीपक टीनू मामले में डीजीपी ने 4 सदस्यीय SIT की गठित

मानसाः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू के जेल से भगाने के मामले में डीजीपी गौरव यादव ने 4 सदस्यीय SIT टीम गठित की है। डीजीपी पंजाब पुलिस के निर्देश पर एआईजी घुमन, एसएसपी मानसा और डीएसपी बिक्रम बराड़ के साथ आईजीपी एमएस छिना की देखरेख में दीपक टीनू के हिरासत से भागने की जांच के लिए एजीटीएफ और जिला अधिकारियों सहित 4 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि एसआईटी को पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए गए है और किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जांच तेजी से पूरी की जाए। बता देंकि इस मामले में मानसा सीआइए के पूर्व इंचार्ज प्रितपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आज प्रितपाल के घर से 3 अवैध पिस्तौल बरामद किए है। बठिंडा रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह ने 3 घंटे तक आरोपी प्रितपाल सिंह से पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को उसके साथ सख्ती से पेश आने के आदेश दिए हैं।