पंजाबः अमर सिंह चमकीला की बायोपिक को लेकर दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा को कोर्ट का नोटिस जारी, फिल्म पर लगी रोक

पंजाबः अमर सिंह चमकीला की बायोपिक को लेकर दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा को कोर्ट का नोटिस जारी, फिल्म पर लगी रोक

लुधियानाः अमर सिंह चमकीला की बायोपिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अमर सिंह चमकीला की बायोपिक के फिल्म के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। अब इसे OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज नहीं किया जाएगा। लुधियाना कोर्ट ने दिवंगत निर्माता गुरदेव सिंह रंधावा के बेटे ईशजीत रंधावा और संजोत रंधावा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। अदालत ने निर्माता इम्तियाज अली, अभिनेता दलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और स्वर्गीय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकिला की पत्नी गुरमेल कौर को 3 मई को पेश होने के लिए कहा है। चमकीला की पत्नी गुरमेल कौर ने 12 अक्टूबर 2012 को दोनों शिकायकर्ताओं के पिता को अपने पति की बायोपिक बनाने के अधिकार दिए थे। उन्हें 5 लाख रुपए भी मिले थे। बायोपिक बनाने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी।

3 नवंबर, 2022 को शिकायतकर्ता के पिता की मौत हो गई। याचिकाकर्ता ने जब बायोपिक बनाने का इंतजाम करना शुरू किया और गुरमेल कौर से संपर्क किया तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर मामले को टालने लगी। बाद में उन्हें पता चला कि पहले से ही चमकीला और बीबी अमरजोत कौर पर एक फिल्म बन रही थी। मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद से इस मामले को लेकर दो से तीन सुनवाई हो चुकी हैं। पहले इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने से रोका गया। जिसके बाद इसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज करने पर विचार किया गया। लेकिन अब कोर्ट ने इसके प्रिंट को कहीं भी रिलीज करने से मना कर दिया है। इसके साथ ही अभिनेताओं, चमकीला की पत्नी को 3 मई को कोर्ट आने के लिए कहा है।