पंजाबः 10 वीं का रिजल्ट आने पर स्कूल में जश्न का माहौल, अव्वल रही छात्रों के आए बयान, देखें वीडियो

पंजाबः 10 वीं का रिजल्ट आने पर स्कूल में जश्न का माहौल, अव्वल रही छात्रों के आए बयान, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 वीं के नतीजे आज घोषित किए गए। जिसमें इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। वहीं लुधियाना की 2 छात्रा अदिती और अलीषा अव्वल रही। लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो लड़कियों अदिति और अलीशा ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, अदिति ने 650 में से 650 अंक प्राप्त किए और अलीशा ने 650 में से 645 अंक प्राप्त किए। दोनों छात्रों के अव्वल आने की खुशी में स्कूल में छात्राओं में जश्न मनाया गया।

स्कूल में छात्रों ने जमकर भांगड़ा डाला। इस दौरान दोनों छात्राओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह काफी खुश है कि उनकी मेहनत रंग लाई। इस मौके पर दोनों बच्चों ने कहा कि वे इसके बाद आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहते हैं और इस बात से उनके माता-पिता भी काफी खुश हुए और स्कूल के टीचर्स भी इस बात से काफी गौरवान्वित दिखे। वहीं तेजा सिंह स्कूल के डायरेक्टर दानिश ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके स्कूल के दो बच्चे अव्वल आए। 

पंजाब में पहले स्थान पर रही अदिति के पिता अजय कुमार सिंह की न्यू शिमला पुरी में दुकान है। अदिति का कहना है कि उसने यह मुकाम सेल्फ स्टडीज करके ही हासिल किया है। वे दिन में 6 से 7 घंटे तक पढ़ती रही। साथ ही आज के काम को कल पर नहीं छोड़ा और खुद को अपडेट रखा। इसके अलावा अध्यापक ने स्कूल में जो भी पढ़ाया उसे अच्छी तरह से याद कर लिया। वह जीवन में डाक्टर बनना चाहती हैं। आगे वे मेडिकल की शिक्षा हासिल करेंगी। इस उपलब्धि में उनके परिवार एवं अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जबकि पंजाब में दूसरे स्थान पर रही अलिशा शर्मा का कहना है कि उसके पिता पुरोहित हैं। वह कॉर्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती है। इसलिए वह आगे मेडिकल की शिक्षा हासिल करेगी। अलिशा कहती है कि उसने खुद ही मेहनत की है और दिन में चार से पांच घंटे तक पढ़ती रही। इस उपलब्धि में उनके परिवार एवं अध्यापकों का अहम योगदान रहा। अध्यापकों ने उनको खूब मेहनत कराई।