पंजाबः ड्राई फ्रूट कारोबारी पर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, छापेमारी जारी, देखें वीडियो

पंजाबः ड्राई फ्रूट कारोबारी पर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, छापेमारी जारी, देखें वीडियो

लुधियानाः खन्ना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कारोबारी ने अफगानिस्तान कंपनियों से ड्राई फ्रूट मंगवाकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। इस मामले में खन्ना के कारोबारी के खिलाफ थाना सराभा नगर की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने खन्ना के गुरु हरिकृष्ण नगर निवासी भगत प्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में डेनमार्क के शख्स आगा ने कहा कि अफगानिस्तान की ड्राई फ्रूट कंपनी के अलावा अन्य कंपनियां भारत में ड्राई फ्रूट्स का आयात और निर्यात करती हैं।

मुलजम भगत प्रीत सिंह ने अफगानिस्तान की टॉक ड्राई फ्रूट कंपनी से 7 करोड़ 18 लाख रुपये मंगवाया था और उसकी पेमेंट नहीं की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त मुलजम ने कंपनी को फर्जी बैंक स्टेटमेंट भेज दिया, जिसके बाद आरोपी ने कंपनी के प्रतिनिधियों का फोन उठाना बंद कर दिया। जिस पर 22 जनवरी को सीपी कुलदीप सिंह चहल से शिकायत दर्ज करवाई गई। इस दौरान जांच में भेजी गई बैंक स्टेटमेंट फर्जी पाई गई। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी राजेश छिबर ने बताया कि इस मामले की जांच सीआईए प्रभारी बेअंत जनेजा को सौंपी गई थी। सीआईए टू की जांच के बाद थाना सराभा नगर में खन्ना निवासी मुलजम भगत प्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।