पंजाबः हथियारों की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने को लेकर 5 खिलाफ मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः हथियारों की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने को लेकर 5 खिलाफ मामला दर्ज, देखें वीडियो

राजपुराः पंजाब सरकार ने शादी-विवाह पर हथियारों चलाने या सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड करने पर रोक लगाई हुई है। लेकिन इसके बावजूद हथियारों को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड कर रहे है। वहीं कुछ शादी में हथियार का इस्तेमाल कर रहे है। बीते दो दिन में पुलिस ने शादी विवाह में हथियार चलाने को लेकर सख्ती से कार्रवाई की है। दरअसल, कपूरथला और अमृतसर में दो वीडियो शादी-विवाह दौरान हथियार चलाने की वायरल हुई थी। वहीं पटियाला में बीते दिन पुलिस ने इंस्टाग्राम पर हथियारों की नुमाइश करने वाले 3 लोगों पर मामला दर्ज किया था।

राजपुरा में आज फिर से दो और लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हथियारों से वीडियो डालने को लेकर मामला दर्ज किया है। पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आईडी पर हथियार के साथ भड़काऊ गीत लगाकर वीडियो बनाते थे। पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए दो दिन में उक्त युवकों से .32 की रिवाल्वर और 12 बोर की गन बरामद की है। बीते दिन थाना त्रिपड़ी पुलिस ने सुखदीप सिंह निवासी रणजीत नगर व चतविंदर सिंह निवासी नागरा जिला पटियाला को नामजद किया था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर चीमल सैडेला 0005 के नाम से आईडी बना रखी है। वहां हथियारों के साथ फोटो डालकर धमकाने वाली वीडियो अपलोड कर रहा है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि वीडियो में दिखाई देने वाला असलहा सुखदीप सिंह के दोस्त चतविंदर सिंह का है। चतविंदर सिंह को काबू किया तो पता चला कि असलहा लाइसेंसी था, लेकिन इसकी वैधता खत्म हो चुकी थी।

इसके बाद उसे भी नामजद कर लिया गया। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने इंस्टाग्राम पर 12 बोर की गन व पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करने वाले अमरिंदर सिंह निवासी जगतार नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इंस्टाग्राम पर चहल अमरिंदर के नाम से आईडी बनाई हुई थी। असलहे के लाइसेंस की जांच की जा रही है।